
कहा, जनता को जल्द मिलेगा स्वच्छ पेयजल | Jind News
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शनिवार को नरवाना के धरोदी रोड स्थित निर्माणाधीन बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग किया जाए, ताकि नरवाना की जनता को स्वच्छ पेयजल शीघ्र उपलब्ध हो सके। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लगभग सवा 4 करोड़ रुपए की लागत से नरवाना में तीन बूस्टिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। Jind News
इनमें से एक धरोदी रोड पर, दूसरा एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में और तीसरा लघु सचिवालय में बनाया जा रहा है। इन बूस्टिंग स्टेशनों से इंदिरा कॉलोनी, बड़बस्ती, शास्त्री नगर समेत अनेक कॉलोनियों को सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी हलकों में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और नरवाना हलके में भी विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, पार्षद प्रतिनिधि सोनू चौहान, सुरेश पांचाल, सतपाल सैन, पब्लिक हेल्थ के एसडीओ नवीन मुंडे, जेई सुरेंद्र कुंडू सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Jind News
यह भी पढ़ें:– Private School News: शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर की तालाबंदी