पटियाला : कैबिनेट मंत्री ने आधी दर्जन वार्डों की सड़कों का किया उद्घाटन

हमारा मुख्य लक्षय शहर का सर्वपक्षीय विकास : रजनीश मित्तल | Development Work

पटियाला/नाभा(तरुण कुमार शर्मा )। रिजर्व हलका नाभा के आधी दर्जन वार्डों में चल रहे विकास कार्याें का आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत की ओर से रस्मिया (Development Work) उद्घाटन किया गया। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए साधु सिंह धरमसोत ने कहा कि रिजर्व हलका नाभा में नगर कौंसिल प्रधान रजनीस मित्तल सेंटी के नेतृत्व में पार्टीबाजी से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव से विकास के काम तेजी के साथ किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रजनीश मित्तल सेंटी ने कौसिंल प्रधान के तौर पर शानदार सेवाएं दी हैं जिनका आगामी मतदान में कांग्रेस पार्टी विकास कामों के दम पर ही चुनाव लड़ेगी और फिर नगर कौंसिल का चुनाव जीत कर रिजर्व हलका नाभा को नमूने का शहर बनाकर दिखाऐगी।

जल्द ही शुरू किया जा रहा अन्य सड़कों का भी निर्माण| Development Work

अध्यक्ष नगर कौंसिल रजनीश मित्तल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री धरमसोत के नेतृत्व में मौजूदा समय शहर के सभी वार्डों में विकास कामों की झड़ी लगाई हुई है। उन्होंने बताया कि रिजर्व हलका नाभा का सर्वपक्षीय विकास कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत के मुख्य लक्ष्य पर है। उन्होंने बताया कि आज कैबिनेट मंत्री की ओर से वार्ड नं 11 विकास कालोनी, ढींगरा कालोनी, वार्ड नंबर 12 की जवाहर नगर सहित आधी दर्जन अन्य वार्डों की इंटरलाकिंग सड़कों का उद्घाटन किया गया जबकि अलोहरा गेट, रेलवे स्टेशन, मैहस गेट सहित कई अन्य सड़कों का निर्माण भी जल्द ही शुरू किया जा रहा है।

इस मौके अमरदीप खन्ना चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट नाभा, हरि कृष्ण पूर्व काऊंसलर प्रधान, काऊंसलर प्रमोद जिन्दल, काऊंसलर अशोक बिट्टू, गौरव गाबा, संजय, जगदीश, पूर्व काऊंसलर अनिल राणा आदि सहित शहर के अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।