कैबिनेट मंत्री ने होशियारपुर में किया स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन

Hoshiarpur News
Hoshiarpur News: कैबिनेट मंत्री ने होशियारपुर में किया स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन

लघु उद्योगों की हर समस्या को दूर करेगी सरकार: जिंपा

होशियारपुर (सच कूहँ न्यूज)। Hoshiarpur News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि राज्य सरकार लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वे नगर निगम होशियारपुर द्वारा फगवाड़ा रोड स्थित फोकल प्वाइंट पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा किया गया था। Hoshiarpur News

इस अवसर पर होशियारपुर के मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी और डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सरकार लघु उद्योगों की हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार लघु उद्योगों की किसी भी समस्या को दूर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। Hoshiarpur News

मंत्री जिम्पा ने कहा कि फोकल प्वाइंट क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उद्यमियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल मिल सके। फोकल प्वाइंट में स्ट्रीट लाइटें लगाने को महत्वपूर्ण कदम बताते हुए जिनपा ने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि उद्योगों का बेहतर संचालन भी हो सकेगा। Hoshiarpur News

यह भी पढ़ें:– जाकिर वाचनालय में इन्वर्टर-बैटरी की व्यवस्था किये जाने की मांग