सभी को खेलों के साथ जुड़कर अपना योगदान देने का किया आह्वान
सुनाम उधम सिंह वाला। (सच कहूँ/खुशप्रीत जोशन) हर आयु वर्ग के लोगों में खेलों के प्रति उत्साह को व्यापक स्तर पर उत्साहित करने और खेलों के प्रति सकारात्मक जज्बे को नई दिशा देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में खेल सभ्याचार को प्रफूल्लित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हित सरकार द्वारा ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के नाम अंतर्गत 29 अगस्त से खेल मुकाबलों की शुरुआत की जा रही है ताकि हमारे बच्चे, जवान, बुजुर्ग सेहतमंद पंजाब की संरचना के लिए खेलों के साथ जुड़कर अपना योगदान दे सकें। ये विचार पंजाब के सूचना एवं लोक सम्पर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने आज अकेडिया वर्ल्ड स्कूल में खेलों में विभिन्न स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होते हुए व्यक्त किए। केबिनेट मंत्री ने कहा कि विधानसभा हल्का सुनाम में खेलों को उत्साहित करने की मुहिम का विधिवत्त रुप से आगाज हो चुका है।
जिसके तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शहीद उधम सिंह की बरसी मौके आईटीआई सुनाम में 1.66 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार होने वाले स्टेडियम का शिलान्यास किया जा चुका है जिससे खेलों को विकसित करने में बड़ा सहयोग मिलेगा। समारोह के दौरान पद्मश्री कौर सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी गुरप्रीत सिंह संधू, साईकलिस्ट जगदीप सिंह, खेल परमोटर जेएस धनखड़ सहित खेल जगत में नाम कमाने वाली विभूतियां और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार खेलों को प्रफूल्लित करने और प्रदेश को खेल क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए वचनबद्धा है। समारोह के दौरान स्कूल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एडवोकेट गगनदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।