पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने का काम शुरू: धालीवाल
अमृतसर (सच कहूँ/राजन मान)। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने शनिवार को बाढ़ के चलते हुए नुक्सान के मद्देनजर सीमावर्त्ती क्षेत्र के 13 बाढ़ पीड़ितों को 12 लाख रूपये की मुआवजा राशि सौंपी। धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को पंजाब में बाढ़ के कारण फसलों के हुए नुक्सान की बनती मुआवजा राशि बांटने का काम जल्द से जल्द मुकम्मल करने के आदेश दिए हैं और अजनाला हलके ने यह शुरुआत कर दी है। उन्होंने बताया कि हलके में इस प्राकृतिक आपदा से जो नुक्सान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। Amritsar News
उन्होंने बताया कि आज जो 1201500 रुपये की राशि जारी की गई है, उसमें 9 घरों और 3 शैडों के हुए नुक्सान के अलावा 3 दुधारू पशुओं का हुआ नुक्सान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि गांव सारंगदेव बस्ती डब्बर, साहोवाल, भोएवाली, चाहड़पुर आदि सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ के कारण भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एसडीएमज व माल अधिकारी एक सप्ताह के अन्दर प्रभावित किसानों के बैंक खातों में मुआवजा राशि ट्रांसफर करनी यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार नियमों मुताबिक मुआवजा राशि पीड़ितों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। Amritsar News
उन्होंने बताया कि हर जिले के डिप्टी कमिशनर द्वारा व्यक्तिगत तौर पर पूरे कार्य की निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति मुआवजा हासिल करने से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने बाढ़ से हुए नुक्सान की बड़े स्तर पर गिरदावरियां करवाकर पीड़ितों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व अकाली, भाजपा व कांग्रेस सरकारों के समय लोग मुआवजा लेने के लिए परेशान होते थे और आखिर में उनकी झोली में निराशा ही पड़ती थी, लेकिन भगवंत मान के नेतृत्व वाली पहली सरकार है, जिसने लोगों को बिना देरी उनकी झोली में मुआवजे के रूपये दिए हैं। इस मौके एसडीएम अरविन्दरपाल सिंह, तहसीलदार नवकीरत सिंह, गुरजंट सिंह सोही व अन्य अधिकारी मौजूद थे। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– तीन लुटेरे ने बैंक मैनेजर से छीना मोबाईल, किया घायल