सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में विधानसभा हलका सुनाम ऊधम सिंह वाला के कायाकल्प के लिए दिन-रात एक कर मेहनत कर रहे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा शनिवार को सुनाम शहर के लोगों के लिए एक और तोहफा देते नगर कौंसिल सुनाम के अधिकारियों को साफ-सफाई को यकीनी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 3 ट्रैक्टर, 3 हाईड्रौलिक ट्रॉलियां व एक पीने वाले पानी का टैंकर सौंपते बताया कि अगले 15 से 30 दिनों के अन्दर-अन्दर गिला और सूखा कूड़ा एकत्रित करने के लिए 13
लाख रूपये की लागत वाले 52 ट्राईसाईकल और 44 लाख 70 हजार रुपये की लागत वाले मैकेनाईजड व्हीकल टाटाएस नगर कौंसिल के पास पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रॉजैक्ट केन्द्र और पंजाब सरकार के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरा किया जा रहा है और आगामी 3-4 महीनों में शहर की दिशा में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ही विधान सभा हलका सुनाम को नमूने का शहर बनाने का लक्ष्य तय करते हुए उन्होंने सीएम मान के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किए हैं। Sunam News
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 31 अक्तूबर 2022 को नगर कौंसिल ने साफ-सफाई की नई मशीनरी की मांग थी, जिसके बाद महज 2 महीनों के अन्दर ही 21 दिसंबर 2022 को कौंसिल की मांग स्वीकृत हो गई और समूह प्रक्रिया को अमल में लाते हुए पड़ाववार तरीके से जरूरी मशीनरी उपलब्ध करवाने का सिलसिला जारी है। इस मौके चेयरमैन मार्केट कमेटी सुनाम मुकेश जुनेजा, प्रधान नगर कौंसिल निशान सिंह टोनी, कार्यकारी अधिकारी अंमृत लाल सहित अन्य मौजूद थे।
बख्शीवाला रोड पर बने कूड़ा डंप का 3-4 माह में होगा योग्य प्रबंधन, 1.33 करोड़ का टैंडर पास | Sunam News
उन्होंने बताया कि सड़कोंं व डिवाईडरों की साफ-सफाई के लिए 30 लाख रूपये की लागत वाली आॅटोमैटिक रोड क्लीनिंग मशीन लाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बख्शीवाला रोड पर स्थित कूड़ा डंप में कूड़े के निपटारे के लिए 1.33 करोड़ रुपये का टैंडर पास हो चुका है और अगले दो सप्ताहों में मशीनरी डंप साईट पर सफाई कार्य शुरु कर देगी और 3-4 महीनों में इस जगह से भी कूड़ा कर्कट का स्थाई हल हो जाएगा।
अरोड़ा ने आमजन खासकर महिलाओं से अपील करते कहा कि घरों में इकट्ठे होने वाले गिले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर रखा जाए ताकि कूड़े के योग्य प्रबंधन को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने आसपास को साफ-सुथरा रखना हर नागरिक का नैतिक फर्ज है और सभी को यह सामाजिक जिम्मेवारी पूरी इमानदारी से निभानी चाहिए। इस मौके कैबिनेट मंत्री ने नगर कौंसिल को सौंपे नये ट्रैक्टर, ट्रॉलियां व पीन वाले पानी का टैंकर झंडी दिखाकर रवाना किया। Sunam News
यह भी पढ़ें:– धान की सरकारी खरीद कल से, मंडियों में प्रबंध अधूरे