किसी भी गांव या शहर के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं: अमन अरोड़ा
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने विधानसभा हलका सुनाम उधम सिंह वाला अधीन आती विभिन्न ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए ग्रांट के चैक सौंपे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांवों व शहरों में लोगों की सुविधाओं को यकीनी बनाने के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और वह लोगों द्वारा चुने गए सदस्यों से यह अपील करते हैं कि वह सरकार द्वारा समय समय पर जारी की जाने वाली ग्रांट के सदुपयोग को यकीनी बनाएं। अरोड़ा ने कहा कि सोमवार को सांकेतिक शुरुआत की गई है और आने वाले दिनों में अन्य गांवों के विकास कार्यों के लिए ग्रांट दी जाएंगी। Sangrur News
उन्होंने नई बनी पंचायतों को अपनी जिम्मेवारी पूरी समर्पण भावना, ईमानदारी व बाखूबी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायतों का शपथ ग्रहण समारोह अभी होना है लेकिन विकास कार्यों के लिए ग्रांट देने का मकसद यह है कि ग्राम पंचायतों में जिम्मेवारी की भावना को अधिक मजबूत किया जाए ताकि सभी ही पंच व सरपंच, एक अच्छी टीम के तौर पर कार्य करते हुए गांव को हर पक्ष से सर्वोत्तम बनाने की दिशा में योगदान दे सकें। इस मौके पनसीड के चेयरमैन महेन्द्र सिंह सिद्धू, नगर कौंसिल के प्रधान निशान सिंह टोनी व गांव बिगड़वाल, भरूर, शेरों, चोवास, घासीवाला, जगतपुरा, सिंघपुरा, शाहपुरा शाहपुर कलां आदि के सरपंच व पंच उपस्थित थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Fire: कबाड़ के गोदाम में लगी भयानक आग, सामान जलकर राख