‘बॉर्डर पर रूके अवैध माईनिंग, वाजिब रेटों पर लोगों को मिले रेत’ : कैबिनेट मंत्री

वाजिब रेटों पर रेता उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के साथ लगते बॉर्डर क्षेत्र में चल रही अवैध माईनिंग को तुरंत रोकने व पंजाब के बाकी हिस्से में बड़े स्तर पर छापेमारी करने के लिए कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं। मीत हेयर द्वारा खनन पर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए सख्त फटकार लगाई गई है कि पंजाब में किसी भी तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आम लोगों को सस्ता रेत हर हालत में मिलना चाहिए। (Chandigarh News)

यह भी पढ़ें:– ‘सरकार आपके द्वार’ में अब अधिकारी होंगे जिम्मेवार : Bhagwant Maan

गैरकानूनी खनन बर्दाश्त नहीं की जाएगी | (Chandigarh News)

मीत हेयर ने कहा कि जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए खनन पर पुलिस विभाग के फीलड अधिकारियों की सांझी कमेटी बनाकर निरंतर चैकिंग यकीनी बनाई जाए। खनन पर पुलिस के अधिकारी इस संबंधी निरंतर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। खनन साईट वाले जिलों खास कर सीमावर्त्ती जिलां, जहां अंतरराष्टÑीय सीमा लगती है, वहां गैरकानूनी खनन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (Chandigarh News)

ठेकेदारों व क्रेशर मालिकों से की मीटिंग | (Chandigarh News)

पंजाब पुलिस ने खनन विभाग के इन्फोर्समैंट विंग को अपने 50 कर्मी दिए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गैरकानूनी खनन के मुकम्मल खात्मे और राज्यवासियों को वाजिब रेटों पर रेता, बजरी उपलब्ध करवाने की वचनबद्धता के चलते जहां 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट्ट के हिसाब से सार्वजनिक माईनिंग और कमर्शियल माईनिंग साईट चलाई जा रही हैं, वहां गैरकानूनी गतीविधियों को रोकने के लिए विभाग के इन्फोर्समैंट विंग को मुस्तैद किया जा रहा है।

मीटिंग में खनन और भू-विज्ञान के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह, डायरैक्टर डीपीएस खरबन्दा और चीफ इंजीनियरिंग ड्रेनेज-कम-माईनज एंड जियोलोजी एनके जैन और पंजाब पुलिस द्वारा विशेष डी.जी.पी. अन्दरूनी सुरक्षा आरएन ढोके, आईजीपी हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल व डीआईजी अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों भी मौजूद थे।

100 कमर्शियल कलस्टरों को शुरू करने का रखा गया है लक्ष्य: कैबिनेट मंत्री

खनन मंत्री ने कहा कि सीएम मान के निर्देशों पर विभाग द्वारा 5.50 रुपये प्रति क्यूबिक फुट के हिसाब से 55 सार्वजनिक माईनिंग साईट सफलतापूर्वक चलाने के बाद अब कमर्शियल माईनिंग साईटों को चलाने की पूरी तैयारी है। 40 कमर्शियल माईनिंग साईट कार्यशील अधीन है, जिनमें 19 को शुरू करने के लिए सभी कार्रवाई मुकम्मल है और बाकी भी जल्द कर ली जाएगी। (Chandigarh News)

इन नये कमर्शियल माईनिंग कलस्टरों के शुरू होने से लोग अपने घरों के नजदीक रेत, बजरी प्राप्त कर सकेंगे। सरकार द्वारा राज्य में 100 कमर्शियल कलस्टरों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंधी बीती शाम ठेकेदारों के साथ मीटिंग कर स्पष्ट कह दिया गया है कि लोगों को सस्ता रेता मिलना यकीनी बनाया जाए। इस मामले में कोई भी कोताही व गैरकानूनी गतिविधी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (Chandigarh News)