गांववासी पार्टीबाजी से ऊपर उठकर अपनी पंचायत चुनें: डॉ. बलबीर सिंह
- कहा, सर्वसम्मति से पंचायत चुनने वाले पटियाला ग्रामीण हलके के गांवों को दी जाएगी 10 लाख रूपये की ग्रांट | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि ग्रामीण पार्टीबाजी से ऊपर उठकर अपनी पंचायत चुनें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सर्वसम्मति ने पंचायत चुनने वाले गांवों को 5 लाख रूपये की ग्रांट देने का ऐलान किया है और वह अपने पटियाला ग्रामीण हलके के गांवों में सर्वसम्मति से पंचायत बनाने वाले गांवों को 5 लाख रूपये की ग्रांट अपनी तरफ से देंगे। Patiala News
उन्होंने कहा कि इस 10 लाख रुपये को गांव के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वह शनिवार को ‘आपका एमएलए, आपके बीच’ कार्यक्रम के तहत पटियाला ग्र्रामीण हलके के गांवों का दौरा करते हुए लोगों से बात कर रहे थे। डॉ. बलबीर सिंह ने ग्रामीणों की मुश्किलें सुनीं व अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। ग्रामीणों की मुश्किलों का मौके पर ही निपटारा करने के लिए कैबिनेट मंत्री के साथ एडीसी. (ग्रामीण विकास) डॉ. हरजिन्दर सिंह बेदी, एसडीएम तरसेम चन्द सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। Patiala News
उन्होंने आज गांव कैदूपुर, लबाना टेकू, लुबाना करमू, लबाना मॉडल टाऊन, लुबाना बाजीगर बस्ती, शमला, घमरौदा व रामगढ़ छन्ना गांवों का दौरा किया। वहीं गांव लुबाना टेकू के लोगों को संबोधित करते डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि गांव में 20 एकड़ क्षेत्र में फैली ढाब को सैरगाह के तौर पर विकसित किया जाएगा। वहीं पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ इंशोरैंस के 225 करोड़ रुपये 2018 से बकाया हैं, इस सबंधी उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात की है और जो उन्होंने सर्टीफिकेट मांंगें थे, वह जमा करवा दिए गए हैं और अब सोमवार को दोबारा पंजाब के सेहत विभाग के अधिकारी दिल्ली मीटिंग करने जा रहे हैं। Patiala News
यह भी पढ़ें:– 20 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों से बदलेगी धनौला की नुहार: एमपी मीत हेयर