खुशी। कैबिनेट मंत्री ने द् सैंट्रल पार्क मानसा निवासियों को किया समर्पित | The Central Park
- कैबिनेट मंत्री ने डीसी अपनीत रियात व उनकी टीम की सख़्त मेहनत की की खूब प्रशंसा
मानसा(सच कहूँ/सुखजीत मान)। मानसा में 33 एकड़ का विशाल (The Central Park) सैंट्रल पार्क जब से बनना शुरू हुआ था, विवाद भी इसके साथ-साथ चलते रहे। इन विवादों के बावजूद आखिर सैंट्रल पार्क पूरा होने बाद में आज मानसा निवासियों को माल, पुर्नवास और आपदा प्रबंधन मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने समर्पित कर दिया। कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिशनर मानसा अपनीत रियात व उनकी टीम की सख़्त मेहनत की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सैंट्रल पार्क मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के मिशन तंदरूस्त पंजाब राज्य के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को यकीनी बनाने के विचार के साथ मेल खाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सुंदर पार्क के साथ पंजाब सरकार ने मानसा के विकास प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया है।]
इस समारोह मौके संबोधित करते डिप्टी कमिशनर मानसा अपनीत रियात ने कहा कि पार्क पिछले लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों, खास कर खिलाड़ियों की जरूरत है, जिनके अभ्यास करने के लिए योग्य जगह की कमी थी। उन्होंने विशेष तौर पर प्रोजैक्ट प्रमुख अवतार सिंह, सुपरवाईजर हरपिन्दर, अर्शदीप सिंह, कंवर, मोहन व अन्यों के अथक प्रयासों का धन्यवाद किया जिन्होंने मानसा के लोगों को यह पार्क समर्पित करने के लिए सख़्त मेहनत की है। इस मौके मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने मानसा नगर कौंसिल की ओर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए चलाए गए नये ट्रैक्टर व रेहड़ियों को हरी झंडी दे कर रवाना किया।
पार्क में खेल मैदानों सहित ओपन एयर थियेटर भी हैं मौजूद
इस पार्क में स्विमिंग पुल, रेन डांस लाईटें, म्यूजिकल फुहारा, एक बास्केटबाल और दो बैडमिंटन कोर्ट, योगा हट, किडज पले जोन, 1.5 किलोमीटर लंबा पैदल और साईकि लिंग ट्रैक, साउंड सिस्टम के साथ लैस पंजाबी नाटककार प्रोफैसर अजमेर सिंह औलख को समर्पित यादगारी ओपन एयर थियेटर है। इस के अलावा पार्क में 5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में घास, 90 हजार वर्ग फुट जमीन में छोटे और दर्मियाने पौधे, लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाए गए हैं।
बदला जायेगा पार्क का नाम | The Central Park
- पार्क के मुख्य गेट पर चाहे ही ‘द सैंट्रल पार्क’ बड़े -बड़े अक्षरों में लिखा हुआ हैThe Central Park।
- मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने ऐलान किया कि इस पार्क का नाम
श्री गुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव को समर्पित करते ‘श्री गुरु नानक देव जी सैंट्रल पार्क’ रखा जाएगा। - एक साल से मानसा के वाटर वर्कस में शानदार पार्क की जब तैयारी चल रही थी तो
इस पार्क का नाम द् सैंट्रल पार्क रखा गया था। - तब ही प्रगतिशील महिला सभा (एपवा) और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने
पार्क का नाम श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित करते
श्री गुरु नानक देव जी यादगारी पार्क रखने की मांग की थी।
पार्क में लगे बोर्डों पर पंजाबी भाषा को पहला स्थान दिए जाने की मांग
पार्क के मुख्य गेट पर अंग्रेजी भाषा में नाम लिखने के अलावा पार्क में स्थापित वस्तुओं संबंधी जो जानकारी दी गई है, वह भी अंग्रेजी भाषा में लिखीं गई हैं। प्रगतिशील महिला सभा (एपवा) की राज्य नेता जसवीर कौर ने जिला प्रशासन और नगर कौंसिल मानसा को अपनी गलती को जल्दी से जल्दी दुरूस्त कर मुख्य गेट पर नाम पंजाबी भाषा में लिखने के अलावा जो भी बोर्ड इस पार्क में लगे हैं उन सभी में पंजाबी भाषा को पहला स्थान दिया जाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।