कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने किया हाई लैवल ब्रिज का उद्घाटन

Sangrur News
Sangrur News: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने किया हाई लैवल ब्रिज का उद्घाटन

सुनाम रोड पर सरहन्द चोय पर बने नए पुल से लोगों को मिली बड़ी राहत

  • 4.69 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया है ब्रिज | Sangrur News
  • निर्धारित समय सीमा से पहले व चौड़ाई बढ़ाकर बनाया गया है पुल

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने 4.69 करोड़ रुपये की लागत से संगरूर-सुनाम रोड पर सरहन्द चोय पर बने नए हाई लैवल ब्रिज का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित कर दिया। इस खुशगवार माहौल में अरोड़ा ने कहा कि पिछले साल भारी बरसात के चलते यह पुल टूट गया था, जिस कारण संगरूर से सुनाम जाने के लिए लोगों को बड़ी समस्याएं पेश आ रही थीं। उन्होंने कहा कि इस पुल को तकनीकी स्तर पर अब बहुत ही मजबूत बनवाया गया है। Sangrur News

उन्होंने बताया कि निर्धारित समस सीमा से पहले तैयार किए गए इस पुल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अरोड़ा ने कहा कि संगरूर को सुनाम से जोड़न वाले इस पुल के बनने से राहगीरों को आ रही परेशानी स्थाई तौर पर दूर हो गई है और आगामी 50 साल तक इस पुल के निर्माण कार्य पक्ष से कोई परेशानी सामने नहीं आएगी। Sangrur News

अरोड़ा ने बताया कि पहले यह पुल 7 मीटर चौड़ा था, जिसे अब बढ़ाकर 10.50 मीटर चौड़ा कर दिया गया है ताकि दोनों तरफ से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पुल के निचली तरफ पहले चार पिल्लर बने हुए थे, जिस कारण अक्सर ही घासफूस फंस जाने से पानी के बहाव में मुश्किल आती थी। उन्होंने कहा कि इन मुश्किलों पर तकनीकी स्तर पर विचार किया गया और अब पुल के निचले तरफ जहां तीन मजबूत पिल्लर बनाए गए हैं, वहीं इस पुल की ऊंचाई को पहले से एक मीटर ऊंचा करवा दिया गया है ताकि कभी भी सरहन्द चोय में आने वाली बाढ़ या बरसाती पानी बिना रूके निकल जाए। इस मौके क्षेत्र के गणमान्यजनों व ग्रामीणों ने पंजाब सरकार व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का इस प्रयास के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके लोक निर्माण विभाग के एक्सईयन अजय गर्ग व ग्रामीण मौजूद थे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– लोगों को ‘अंधेरे’ में रखकर करोड़ों रुपयों की ‘रोशनी’ लूटने का खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here