मानव तस्करी रोकने के लिए भारत-म्यांमार समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी (Cabinet meeting )
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने (Cabinet meeting ) मानव तस्करी रोकने, पीड़ितों को छुड़ाने और उन्हें स्वदेश भेजने के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर भारत और म्यांमार के बीच समझौते को आज मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई बैठक में दोनों देशों के बीच इस आशय के समझौते ज्ञापन का अनुमोदन किया। इसमें दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने, मानव तस्?करी को रोकने, पीड़ितों को छुड़ाने और उन्हें स्वदेश भेजने के लिए द्विपक्षीय सहयोग का प्रावधान है।
मानव तस्करी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक जटिल समस्या है
मानव तस्करी के सभी रूपों को रोकने के लिए सहयोग बढाने और तस्करी के शिकार लोगों को सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करना भी इसमें शामिल है। साथ ही दोनों देशों ने मानव तस्करों और संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ त्वरित जांच तथा अभियोजन सुनिश्चित करने तथा एक कार्यबल गठित करने पर भी सहमति जतायी है। मानव तस्करी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक जटिल समस्या है जिसकी वजह से घरेलू, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इससे निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर सहयोग की जरूरत है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।