बिहार मंत्रिमंडल विस्तार: भाजपा एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने ली शपथ

Syed Shahnawaz Hussain

4 नंबर पर मोतिहारी विधायक ने ली शपथ

पटना (एजेंसी)। बिहार में मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और सैयद शाहनवाज हुसैन समेत 17 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैयद शाहनवाज हुसैन को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हुसैन ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली।

इन दोनों नेताओं के बाद मदन सहनी (जदयू), प्रमोद कुमार (भाजपा), संजय कुमार झा (जदयू), लेसी सिंह (जदयू), सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह बबलू (दोनों भाजपा), सुभाष सिंह (जदयू), नितिन नवीन (भाजपा), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय), सुनील कुमार (जदयू), नारायण प्रसाद (भाजपा), जयंत राज (जदयू), आलोक रंजन (भाजपा), मो. जमा खान (जदयू), जनक राम (भाजपा) ने मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। संजय झा और आलोक रंजन ने मैथिली में शपथ ली ।

19 फरवरी को है बिहार बजट सत्र

बिहार का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसे देखते हुए जदयू और भाजपा दोनों मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति बनाने पर तेजी दिखा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।