हमसे जुड़े

Follow us

19.7 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा कैबिनेट: हरिय...

    कैबिनेट: हरियाणा ऑर्बिटल रेल गलियारे को मंत्रिमंडल की मंजूरी

    नई दिल्ली। सोहना-मानेसर-खरखौदा के रास्ते पलवल से सोनीपत तक जाने वाले हरियाणा आॅर्बिटल रेल गलियारे को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के वित्तीय मामलों की समिति की आज यहाँ हुई बैठक में करीब 5,600 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। यह रेल लाइन हरियाणा के पलवल से शुरू होकर हरसाना कलाँ स्टेशन तक जायेगी जो दिल्ली अंबाला सेक्शन पर स्थित है। रास्ते में यह दिल्ली-रेवाड़ी लाइन पर स्थित पाटली स्टेशन, गढ़ी हर्षरू-फारुखनगर लाइन पर सुल्तानपुर स्टेशन और दिल्ली-रोहतक लाइन पर असौधा स्टेशन को भी जोड़ेगी। परियोजना का काम हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम पूरा करेगी जो रेल मंत्रालय और हरियाणा सरकार का संयुक्त उपक्रम है। इसमें निजी निवेश भी शामिल किया जायेगा। परियोजना का काम पाँच साल में पूरा किया जायेगा और इसकी अनुमानित लागत 5,617 करोड़ रुपये हैं।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।