सीए परीक्षा: मामले की सुनवाई 10 जुलाई तक स्थगित

Kairana News
Kairana News : लूट के आरोपी को कारावास व अर्थदंड की सजा

नयी दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने उच्चतम न्यायालय को गुरुवार को बताया कि कुछ राज्यों में कोरोना महामारी की विभीषिका के मद्देनजर चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की परीक्षाओं के आयोजन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। आईसीएआई के आग्रह पर न्यायालय ने मामले की सुनवाई 10 जुलाई तक स्थगित कर दी।आईसीएआई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी श्रीनिवासन ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ को बताया कि आईसीएआई, सीए परीक्षाओं के 29 जुलाई से आयोजन की संभाव्यता तलाशने को लेकर सभी राज्य सरकारों से सम्पर्क कर रही है।

Supreme Court

श्रीनिवासन ने दलील दी कि देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आईसीएआई यह जानकारी जुटा रही है कि क्या सीए की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं या नहीं। उन्होंने इसे लेकर कुछ समय और दिये जाने की न्यायालय से मांग की और न्यायमूर्ति खानविलकर ने मामले की सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तारीख मुकर्रर की।अनुभा श्रीवास्तव सहाय एवं अन्य ने सीए परीक्षा में आईसीएआई की ‘ऑप्ट-आउट’ योजना को चुनौती दी है। याचिकाकर्ता ने 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच आईसीएआई की ओर से आयोजित होने वाली सीए की परीक्षा को लेकर ऑप्ट आउट विकल्प निरस्त करने की मांग की है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।