पीएचसी दड़बा कलां व ढ़ाबा पुलिस नाके के कर्मचारियों को बांटे फल-फ्रूट, किया सैल्यूट
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में योद्धा बनकर डटे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, पेरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी व अन्य कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए डेरा सच्चा सौदा से प्रभावित होकर अब अन्य संस्थाएं भी आगे आने लगी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को शहर के सीए व अकाउंटेंट सदस्यों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दड़बा कलां में जाकर वहां के चिकित्सकों, नर्स, सफाई कर्मचारियों, एबुलेंस ड्राइवरों व अन्य कोरोना वॉरियर्स को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फल-फ्रूट व अन्य औषधि से भरपूर दवाईयों की किटें भेंट की। साथ में सदस्यों ने इन्हें सैल्यूट कर सलाम किया। इस दौरान संस्था द्वारा 20 कोविड रोकथाम किट बांटी गई। इसके अलावा सभी को नींबू पानी भी पिलाया गया। वहीं कोरोना वॉरियर्स ने भी सीए व अकाउंटेंट सदस्यों का उनका हौंसला बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया।
सीए व अकाउंटेंट सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर, नर्स, पुलिस व अन्य कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जिंदगी बचाने में लगे हुए है। इसलिए हम सब का भी कत्तव्र्य बनता है कि इस समय में इन कोरोना योद्धाओं का हौंसला बढ़ाया जाए। इसी के अंतर्गत शनिवार को पीएचसी दड़बा कला के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आशा वर्करों, सफाई कर्मचारियों को सीए व अकाउंटेंट सदस्यों द्वारा फल-फ्रूट व औषधि किटें बांटकर उनका सम्मान किया गया है। इसके अलावा संस्था द्वारा ढ़ाबा पुलिस नाके के कर्मचारियों को भी किटें बांटी गई है और सभी को नींबू पानी भी पिलाया गया है। इस अवसर पर सीए लवली गर्ग, विकास शर्मा, शितांशु गोयल, सुखद्वारी इन्सां, गौरव खट्टर, गुरप्रीत सिंह सलवारा, हर्ष धींगड़ा, राजिन्द्र कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
पीएचसी दड़बा कला में मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात डा. अवतार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हेल्थ विभाग का पूरा स्टाफ पूरी जी-जान से 24 घंटे जनता की सेवा में जुटा हुआ है। इस बीच उन्हें खतरा रहता है कि कहीं उनके स्टाफ का हौंसला कम ना हो जाए।
लेकिन आपकी संस्था द्वारा समय-समय पर हमारा मनोबल बढ़ाया जा रहा है और उन्हें मोटिवेट भी किया जा रहा है। जिससे उनके कर्मचारी और अधिक गति से कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे है। आपकी संस्था स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग कर रही है। हम स्वास्थ्य विभाग की ओर से आपकी संस्था व टीम का धन्यवाद करते है जो इस कोरोना काल में भी उनका उत्साह बढ़ा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए सभी सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें। साथ ही उन्होंने कोरोना को हराने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।