अहमदाबाद (एजेंसी)। अहमदाबाद 31 मार्च (वार्ता) सलामी बल्लेबाज रुतुराज (CSK vs GT) गायकवाड (92) के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 178 रन बनाये। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर रुतुराज का बल्ला जम कर चला मगर दूसरे छोर पर बल्लेबाजों का उन्हे सहयोग नहीं मिला। रूतुराज ने अपने 50 गेंद की पारी में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन बनाये मगर पारी के 18वें ओवर में वह अलजारी जोसफ की यार्कर को हिट करने के चक्कर पर लांग आन पर खड़े शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। रुतुराज का यह स्कोर टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ है।
रुतुराज के अलावा मोइल अली (23) ने तेज शुरूआत की मगर जल्द ही वह भी पवेलियन लौट गये। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी के दो ओवर में तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और महज सात गेंद खेल कर एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन बनाये जिसकी बदौलत चेन्नई 178 का स्कोर खडा करने में सफल रहा। गत विजेता गुजरात के गेंदबाजों ने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी की जिसके चलते चेन्नई के बल्लेबाजों को रन गति बढाने में परेशानी का सामना करना पडा। मोहम्मद शमी और अलजारी जोसफ के अलावा अनुभवी राशिद खान ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। तीनों गेंदबाजों के खाते में दो दो विकेट आये।
भारत के बहुप्रतीक्षित त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 की शुरुआत शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच मुकाबले के साथ होगी।
टूर्नामेंट का आगाज पहले टी20 विश्व कप (2007) के सात महीने बाद 18 अप्रैल 2008 को हुआ। करीब एक माह तक रोमांच और उत्साह से भरे मैचों के बाद हुए एक जून को आयोजित फाइनल में प्रतिभावान युवाओं से सजी राजस्थान रॉयल्स ने पहला आईपीएल खिताब जीतकर इस टूर्नामेंट के साथ इंसाफ किया। आईपीएल की शुरुआत का एक कारण यह भी था कि बीसीसीआई देश में छुपी युवा प्रतिभाओं को बाहर लाना और उन्हें बड़े मंच पर निखारना चाहता था। रॉयल्स की जीत ने कहीं न कहीं आईपीएल के इस मकसद को पूरा कर दिया।
इस विषय पर बहस की जा सकती है कि आईपीएल के बाद भारत (IPL 2023) एक बार भी टी20 विश्व कप नहीं जीत सका, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि टूर्नामेंट ने रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह जैसे सितारों को चमकने का मौका दिया। टाइटन्स और सुपर किंग्स की जंग से शुरु होने वाला सीजन भी भारतीय क्रिकेट को निश्चित ही भविष्य के कुछ जुगनू सौंपेगा।
यह भी तर्कसंगत है कि गत चैंपियन टाइटन्स और धोनी के सुपर (IPL 2023) किंग्स इस टूर्नामेंट का आगाज करेंगे। सुपर किंग्स भले ही सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जीतने के मामले में मुंबई इंडियन्स से पीछे हो, लेकिन उसने सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचकर इस लीग को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले साल हालांकि इस टीम को टाइटन्स के खिलाफ दोनों मुकाबलों में हार मिली थी। इस बार धोनी के धुरंधर पहले मैच में ही टाइटन्स को हराकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करना चाहेंगे।
42 वर्षीय धोनी आईपीएल में अपने आखिरी सीजन का आगाज भी (IPL 2023) करेंगे। इस सीजन धोनी पर जिÞम्मेदारी होगी कि वह अपना उत्तराधिकारी चुनें और संभावित कप्तानों की सूची में सबसे पहला नाम जडेजा का ही होगा। दूसरी ओर, टाइटन्स आईपीएल 2022 की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर होगी और उस प्रक्रिया से जुड़े रहना चाहेगी जिसने उसे पिछले सीजन सफल बनाया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पहले ही पांड्या की कप्तानी और राशिद खान की मैच-जिताऊ लेग स्पिन पर भरोसा जता चुके हैं।
विश्व कप विजेता आॅफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम (IPL 2023) के लचीलेपन पर दांव लगाया है। साल 2022 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देने वाली टाइटन्स इन तीन कारकों के दम पर लगातार दूसरा खिताब जीतना चाहेगी। बड़े स्कोरों के लिए पहचाने जाने वाले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। यहां आयोजित 10 टी20 मुकाबलों में से छह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चार में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फतह मिली है। अहमदाबाद में शुक्रवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं, जिसका अर्थ है कि दर्शकों को बेरोक मनोरंजक क्रिकेट देखने को मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।