नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने सोमवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी को पहला नया मालवाहक विमान सी-295 (C-295 Aircraft) सौंपा इसके साथ ही यह विमान विधिवत रूप से वायु सेना के बेड़े में शामिल हो गया। रक्षा मंत्री ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि हिन्डन वायु सेना स्टेशन में सी-295 मालवाहक विमान के अनावरण समारोह में शामिल हुआ। यह विमान विधिवत हवाई पट्टी के बिना आधे अधूरे बने रनवे से उडान भरने तथा उतरने मेंं भी सक्षम है। इसे एवरो मालवाहक विमानों के स्थान पर वायु सेना में शामिल किया जा रहा है। C-295 Aircraft
उन्होंने कहा कि इस विमान से वायु सेना की क्षमता बढ़ेगी और बाद में इसके देश में ही विनिर्माण से रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता बढेÞगी। वायु सेना का नया मालवाहक विमान सी-295 (C-295 Aircraft) स्पेन से गत बुधवार को गुजरात के वड़ोदरा वायु सेना स्टेशन पर पहुंचा था। भारत ने इस विमान के देश में विनिर्माण के लिए स्पेन स्थित एयर बस डिफेंस एंड स्पेस के साथ समझौता किया है। इसके तहत पहले वायु सेना को 16 विमान पूरी तरह तैयार हालत में मिलेंगे और बाद में इनका विनिर्माण देश में ही किया जायेगा। इस तरह यह पहला स्वदेशी मालवाहक विमान होगा।
रक्षा मंत्री ने इस मौके पर भारत ड्रोन शक्ति 2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन वायु सेना और भारतीय ड्रोन महासंघ ने संयुक्त रूप से किया है। दो दिन की इस प्रदर्शनी में देश भर से 75 से भी अधिक ड्रोन स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं। सरकार 2030 तक भारत को प्रमुख ड्रोन हब बनाने की दिशा में निरंतर कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें:– ग्रेड पे 4200 करने की मांग, सीएम को पत्र प्रेषित