Haryana News: जानिये काँग्रेस अध्यक्ष उदय भान, दुष्यंत चौटाला कितने अंतर से हारे

Haryana News
Haryana News: जानिये काँग्रेस अध्यक्ष उदय भान, दुष्यंत चौटाला कितने अंतर से हारे

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) के चौंकाने वाले नतीजों में कई दिग्गज जीते हैं तो कुछ हारे भी हैं। जीतने वाले दिग्गजों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं, जिन्होंने पाँच महीने में दूसरा चुनाव लड़ा है। मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद वह करनाल से उपचुनाव जीते थे और अब लाड़वा से चुनाव जीत गए। नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पारंपरिक गढ़ी सांपला किलोई सीट से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजु को 70 हजार के विशाल अंतर से हराया। Haryana News

काँग्रेस की संभवत: सबसे चर्चित प्रत्याशी पहलवान विनेश फोगाट जुलाना से कड़े मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कप्तान योगेश बैरागी से 6015 मतों के अंतर से जीतीं। पूर्व गृह मंत्री और भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक (उनके शब्दों में यदि पार्टी चाहे तो) अनिल विज अंबाला छावनी से कड़े मुकाबले में काँग्रेस की बागी प्रत्याशी चित्रा सरवरा से 7000 मतों के अंतर से चुनाव जीते। Haryana News

तोशाम से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी कड़े मुकाबले में काँग्रेस के प्रत्याशी और अपने भाई अनिरुद्ध चौधरी से 14000 मतों के अंतर से चुनाव जीत गईं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पंचकुला से काँग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन से चुनाव हार गए। मंत्री कमल गुप्ता हिसार सीट से बुरी तरह हारे और तीसरे नंबर पर रहे। यहाँ से भाजपा की बागी प्रत्याशी सावित्री जिंदल चुनाव जीतीं और दूसरे नंबर पर काँग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा रहे। मंत्री असीम गोयल अंबाला शहर सीट से काँग्रेस के निर्मल सिंह मोहरा से चुनाव हार गए। मंत्री सुभाष सुधा थानेसर से काँग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार अरोड़ा से कड़े मुकाबले में 3000 मतों के अंतर से हार गए। Haryana News

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना कलाँ से बुरी तरह चुनाव हार गए। वह केवल 7920 वोट पाकर पांचवें नंबर पर रहे। काँग्रेस अध्यक्ष उदय भान होडल से ढाई हजार मतों के अंतर से चुनाव हार गए। हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के गोपाल कांडा सिरसा से चुनाव हार गए। उन्हें काँग्रेस के गोकुल सेतिया ने हराया। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला एलनाबाद से काँग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल से 15000 मतों से चुनाव हार गए।

यह भी पढ़ें:– एक्सप्लोशिव पदार्थ से भरा कंटेनर ईट के चट्टे से टकराया, हादसा टला