चार विस क्षेत्रों का उपुचनाव: शाम 6 बजे तक 60 प्रतिशत हुई वोटिंग | Punjab News
- डेरा बाबा नानक में कांग्रेस-आप समर्थकों में तकरार
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन-सी ने वोटिंग का लिया जायजा
- अर्धसैनिक बल की 17 कंपनियां चारों हलकों में रही तैनात
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab By Election: पंजाब में चार निर्वाचन क्षेत्रों- गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला में बुधवार को सुबह 831 मतदान केन्द्रों पर उपचुनाव की शुरूआत धीमी रही। बुधवार को शाम 3 बजे तक गिद्दड़बाहा सीट पर 65.8 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 52.2 प्रतिशत, बरनाला में 40 प्रतिशत और चब्बेवाल में 40.02 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी चार विधानसभा क्षेत्रो में कुल 6,96,316 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ठंड के कारण वोटर सुबह-सुबह कम ही निकले। Punjab News
दोपहर बाद लाइनें लगना शुरू हो गई थी।इसी बीच डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की आप सरकार गुंडागर्दी कर रही है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। वोटिंग को निष्पक्ष और सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा मजबूत की गई है। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल की 17 कंपनियां चारों हलकों में तैनात की गई हैं। वहीं, छह हजार के करीब पंजाब पुलिस के जवान भी मोर्चा संभाले हुए हैं। सारे बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग भी हो रही है। Punjab News
डेरा बाबा नानक सीट पर कुल एक लाख 93 हजार 376 मतदाता हैं। कुल 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 61 संवेदनशील हैं। चब्बेवाल (सु.) में कुल एक लाख 59 हजार 432 मतदाता हैं। इस क्षेत्र में 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 50 संवेदनशील हैं। गिद्दड़बाहा में एक लाख 66 हजार 731 मतदाता हैं। यहां 173 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 96 संवेदनशील है। जबकि बरनाला में एक लाख 77 हजार 426 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 37 संवेदनशील हैं। Punjab News
यह भी पढ़ें:– Onion: नासिक से 840 टन प्याज की चौथी खेप दिल्ली पहुंची