राजस्थान की वल्लभनगर एवं धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे

Hisar News
Lok Sabha Election: कौन होगा हिसार लोकसभा का रण-जीत?

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में उदयपुर जिले में वल्लभनगर एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव आगामी तीस अक्टूबर को कराये जायेंगे। चुनाव आयोग ने आज इसकी घोषणा कर दी। इन दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना दो नवम्बर को होगी। उपचुनाव के लिए एक अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी और आठ अक्टूबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि होगी जबकि तेरह अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर सीट से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का गत 20 जनवरी को निधन होने तथा धरियावद सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गौतमलाल मीणा का गत 19 मई को निधन होने से ये दोनों सीटे खाली हुई थी। इससे पहले गत सत्रह अप्रैल को हुए तीन विधानसभा उपचुनाव में सहाड़ा एवं सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस जबकि राजसमंद विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।