इंटरनेशनल योगा खिलाड़ी कीर्ति इन्सां ने पिता की पार्थिव देह को दिया कंधा (Body donation)
-
मृत देह पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के विद्यार्थी करेंगे शोध
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन (Body donation) शिक्षाओं का अनुसरण कर डेरा अनुयायी जहां जीते जी रक्तदान, पौधारोपण सहित 134 मानवता भलाई के कार्यों में पूरी तन्मयता से जुटे हैं। वहीं मरणोपरांत नेत्रदान व शरीरदान कर मानवता का भला करने में पीछे नहीं रहते। इसी कड़ी में सोमवार को जिले के ब्लॉक कल्याण नगर निवासी इंटरनेशनल योगा खिलाड़ी कीर्ति इन्सां के पिता रूलदाराम (52) के मरणोपरांत उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश को दान कर दिया।वहीं उनके नेत्र उत्सर्जित करवाकर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान किए गए। जहां इन नेत्रों से दो अंधेरी जिंदगियों को रोशनी मिलेगी।
ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत सागर गली नम्बर एक निवासी रूलदाराम इन्सां रविवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। प्रेमी रूलदाराम इन्सां ने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए जीते जी ही शरीरदान व नेत्रदान करने का लिखित में संकल्प लिया हुआ था। जिसके चलते पारिवारिक सदस्यों ने उनकी इच्छा मुताबिक रूलदाराम इन्सां की पार्थिव देह को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दान कर दी।
रूलदाराम इन्सां अमर रहे के नारों से गूंजा आसमां
सचखंडवासी के आवास से अरदास का शब्द बोलकर उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी गाड़ी में रखा गया। तदोपरांत शरीरदानी रूलदाराम इन्सां अमर रहे के नारे लगाते हुए शाह मस्ताना जी धाम तक उनकी शवयात्रा निकाली गई। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रूखस्त किया। वहीं इससे पूर्व उनकी पार्थिव देह को डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक सम्मान मुहिम के तहत उनकी पुत्री कीर्ति इन्सां, इंटरनेशनल योगा खिलाड़ी नीलम इन्सां, धर्मपत्नी राजदुलारी इन्सां ने कंधा दिया। सचखंडवासी की अंतिम यात्रा में पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों व सगे संबंधियों के अलावा हरियाणा यूथ 45 मैम्बर राकेश बजाज इन्सां, रामपाल इन्सां, सुरेश टोहाना इन्सां, भूवनेश इन्सां, बहन इंदु इन्सां, मीनू इन्सां, आशा इन्सां सहित अन्य मौजूद थे।
सचखंडवासी के नमित नामचर्चा 4 को
शरीरदानी व नेत्रदानी रूलदाराम इन्सां के निमित नामचर्चा 4 जनवरी 2020 शनिवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित धालीवाल पैलेस में होगी। नामचर्चा का समय 12 से 2 बजे का होगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।