लूटपाट व डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Gang Robbery, Arrested, Police, Recovered, weapons, Punjab

आरोपियों से कीमती सामान व पिस्तौल बरामद

तरनतारन (सच कहूँ न्यूज)। तरनतारन पुलिस को लूटमार व डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कीमती सामान व पिस्तौल भी बरामद किए गए। एसएसपी दर्शन सिंह मान ने बताया कि जिला तरनतारन में नशों व अन्य सामाज विरोधी तत्वों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त सभी युवक गांव पजवंड के पुराने पटवारखाने की बिल्डिंग में विचार-विमर्श कर रहे है।

जिसके तहत एसएचओ हरचंद सिंह ने तुरंत कारवाई करते हुए छापामारी की तो उक्त गैंग के सदस्यों ने पुलिस पार्टी को मारने की नीयत से फायरिंग की और मौके से भागने की फिराक में थे। पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह के पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि उक्त सभी युवक क्षेत्र में लूटपाट व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इन्होने एक संयुक्त गैंग भी बनाया हुआ है। एसएसपी ने बताया कि उक्त पांचों व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

गिरफ्तार सदस्य

बिक्रम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, गुरलाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह दोनों निवासी महमूदपुर, हरचंद सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी चीमा, गुरप्रीत सिंह पुत्र मलूक सिंह निवासी बालियांवाला व गुरदेव सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी भूरा कोहना को गिरफ्तार किया।

बरामदगी

एक राईफल डबल बैरल 12 बोर, छह कारतूस 12 बोर, दो खोल 12 बोर, एक पिस्तौल 315 बोर, तीन रोंद 315 बोर, दो तेजधार दात्तर, एक किरच, एक बैलेरो गॉड़ी जिसका नंबर पीबी 05, क्यूटी 4393, दो स्पलैंडर मोटरसाईकिल, 13 हजार रूपए की नकदी, 428 विदेशी डालर, दो वॉच, 2 मोबाईल, 1 जोड़ा सोने की बालियां ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।