कार सहित शातिर पिता-पुत्र गिरफ्तार
- तीसरा आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
होशियारपुर (राजीव शर्मा)। लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन सदस्यों वाले गिरोह का टांडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गांव पुलपुख्ता मोड़ के पास की नाकेबंदी दौरान कार सहित गिरफ्तार किए गए शातिर दिमाग पिता पुत्र ठगों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र सतवंत सिंह और उसके बेटे लवप्रीत सिंह निवासी रजिंदर नगर गली नंबर 5 बटाला रोड अमृतसर के रूप में हुई है जबकि इनका तीसरा साथी टिम्मी निवासी सकाला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उक्त पिता पुत्र वही ठग है जिन्होंने पांच जून की शाम हरसी पिंड रोड पर डेरा सावनपुरी के पास डिब्बे बनाने वाले मूनक कला निवासी करनैल सिंह से 18 हजार रुपए छीने थे।
यहां-यहां की लूटपाट
वीरवार को थाना टांडा में पत्रकार वार्ता दौरान डीएसपी रजिंदर शर्मा ने बताया के दोनों आरोपियों को थाना प्रभारी करनैल सिंह की टीम ने हौंडा इमेज कार सहित गुप्त सूचना पर जब गिरफ्त में लेकर पूछताछ की है। डीएसपी शर्मा ने बताया के हरसी पिंड रोड पर स्थित बॉक्स बनाने वाले करनैल सिंह से 18 हजार लूटने से पहले इन्होंने 20 रोज पहले होशियारपुर में प्लाईवुड की दुकान से 13 हजार , बलाचौर में जेनरेटर की दुकान से 8 हजार, चंडीगढ़ गुरु द्वारा अंब साहिब से 10 हजार, पटियाला सरा माता चिंतपूर्णी मंदिर से 8 हजार, अमृतसर लारेंस रोड व अड्डा झब्बाल कलेक्शन की दुकान से 6-6 हजार, रणधीर सिंह की दुकान व दयालपुरा तरनतारन से 10-10 हजार, हरीके निम्मा मच्छीवाला से 7 हजार, विक्की जूस बार फरीदकोट से 10 हजार की ठगी और लूट की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।