40 हजार के 100-100 के नकली करंसी सहित दो गिरफ्तार
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। स्पेशल एंटी नारकोटिक्स सेल ने महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली करंसी बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो लोगों को काबू कर 40 हजार रुपए के 100-100 रुपए के नकली नोट बरामद किए है। इसी के साथ नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बातचीत करते हुए बताया कि महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार।
पर स्पेशल एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पैक्टर अजय कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने चत्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में बलवंत के मकान पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस पार्टी ने मकान में दो युवकों बलवंत पुत्र बृजलाल निवासी झोपड़ा हाल चत्तरगढ़पट्टी सरसा व विनोद कुमार पुत्र भीमराज निवासी नेजाडेलाकलां को काबू करके तलाशी ली, तो कमरा के अंदर से 40 हजार रुपए के नकली करेंसी नोट, 54 पेज जिन पर नोट अध बने हए हैं, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर एक सीपीयू, वायर, नकली नोट बनाने के उपकरण व नोट बनाने के पेपर बरामद कर लिए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीसरे आरोपी की तलाश जारी: एसपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह अब तक करीब 70 हजार रुपए के नकली करंसी नोट बना चुके हंै और तीसरे साथी के माध्यम से कुछ राशि स्थानीय बाजार में चला भी चुके हैं। आरोपियों के तीसरे साथ की पहचान कर ली गई है, उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।