लॉकडाउन के नए फैसले पर व्यापारियों में गुस्सा

Sloganeering

मामला: सोमवार और मंगलवार को दुकानें बंद करने के फरमान से मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें (Sloganeering)

बोले-सप्ताह में किसी एक दिन ही किया जाए लॉकडाऊन

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को लॉकडाउन किए जाने के अपने ही फैसले को बदल दिए जाने के बाद दोबारा से सोमवार व मंगलवार को लॉकडाउन करने के आदेश के खिलाफ यहां के व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। शनिवार को शहर के व्यापारी हरियाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा के नेतृत्व में यहां जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और सरकार के उक्त फैसले के खिलाफ आक्रोश जताया। काफी संख्या में व्यापारी शहर के अन्दर प्रदर्शन करते हुए यहां लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के फैसले का कड़ा विरोध जताते हुए एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पूर्व संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने अधिकारियों को बताया कि व्यापारी लॉकडाउन को लेकर कतई नाराज नहीं है।

नारेबाजी कर, एसडीएम को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

उनकी नाराजगी तो इस बात को लेकर है कि सरकार का सोमवार व मंगलवार को लॉकडाउन किए जाने का फैसला गलत है। पहले ही यहां कोरोना की वजह से व्यापार चौपट है। उलटा आए दिन सरकार द्वारा लॉकडाउन को लेकर किए जाने वाले फैसले व्यापारियों पर भारी पड़ रहे हैं। सरकार को चाहिए कि अपने इस फैसले को वापिस लेकर सप्ताह में एक दिन का लॉकडाउन करे। इस मौके पर केशव सिंगल, प्रमोद बंसल, महेन्द्र बंसल, सुनील राव, शंटी तलवार, ताराचंद भुटानी, विजय धींगड़ा सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

वहीं भिवानी में भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान भानु प्रकाश शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी मनचाहे नियम लागू कर रही है, इससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी को लेकर उन्होंने सरकार के आदेशों का पुतला फूंका है। उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों पर संकट आ रहा है। व्यापारी अपने कर्मचारियों को तनख्वाह व बिजली बिल देने में असमर्थ है।

अगर सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन रहा तो उनकी दुकानें चौपट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि दो दिन के बाद बुधवार को ज्यादा भीड़ उमड़ेगी, जबकि वे कोरोना महामारी के नियमों का पालन कर अपनी दुकानें चला रहे हैं तथा हमारी मांग है कि सरकार व्यापारी विरोधी न बने और केवल संडे को ही सरकार लॉकडाउन रखे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।