नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली में आज शनिवार की सुबह शाहदरा क्षेत्र का वातावरण गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। शाहदरा के विश्वास नगर में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने सुबह की सैर पर निकले एक कारोबार पर दे दनादन गोली दागकर हत्या कर दी। बदमाशों ने लगभग 9 राउंड फायरिंग करके कारोबारी को मौत की नींद सुला दिया। Delhi Murder
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोलियां लगने के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल जाते-जाते व्यक्ति दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक कारोबार की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार जब वह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सुबह की सैर करके अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के उद्देश्य से आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसके जरिए आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
बदमाशों ने सुनील को टारगेट करते हुए 9 राउंड फायरिंग की | Delhi Murder
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने सुनील को टारगेट करते हुए 9 राउंड के लगभग फायरिंग की। वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा। वारदात के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार सुबह 8.36 बजे उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि बाइक सवार दो लड़के एक व्यक्ति को गोली मारकर चले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में पता चला कि सुनील जैन को 3 से 4 गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी मौत हुई है। सुनील जैन एक बर्तन व्यापारी है। हमें यहां पर 5-6 राउंड भी मिले हैं। मामले की जांच जारी है। Delhi Murder
Telangana Car Accident: झील में गिरी कार, 5 लोग कार से ही बाहर नहीं निकल सके!