इंस्टाग्राम के जरिए व्यापारी को झांसे में फंसाया
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ब्लैक मेलिंग गिरोह से परेशान व्यापारी द्वारा आत्मदाह किए जाने के मामले में पुलिस ने दिल्ली से उक्त गिरोह के पांच सदस्यों को काबू किया है, जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कारोबारी शंकर नरूला के बेटे अनुराग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कुछ दिनों से उसके पिता बहुत परेशान थे। जब उसने परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि एक लड़की जिसे मदद की जरूरत थी, उसने मदद के नाम पर उनसे फोन पे द्वारा 50000 ट्रांसफर करा लिए, यह अकाउंट किसी अरबाज रिजवी के नाम से था। इसके बाद मदद करने के बदले में उक्त लड़की ने शुक्रिया अदा करने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया।
वहां पर नाजिया नाम की एक और लड़की मिली। वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके पिता की फोटो और वीडियो बना ली और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 120000 ऐंठ लिए। फोटो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख रुपये और मांगे। ब्लैकमेल करने वाली गैंग से परेशान होकर उसके पिता ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर हनी ट्रैप में फंसाने वाली गैंग की 4 सदस्य ईशा, जीनत, आशिया और जूही और अरबाज रिजवी सहित 5 आरोपियों को द्विल्ली से किया काबू कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।