लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: महानगर लुधियाना की पुलिस ने कारोबारी राजीव राजा को फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजा को अदालत में पेश कर पुलिस ने दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व जिला युवा प्रधान कारोबारी राजीव राजा को पुलिस ने एक व्यापारी से 30 लाख रूपये की फिरौती मांगने के आरोप में काबू किया है। उक्त की गिरफ्तारी की पुष्टि करते एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि शहर के एक कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी, जिसमें पुलिस ने पहले ही तीन लोगों को काबू किया है, जिनसे की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने राजीव राजा को गिरफ्तार किया है। Ludhiana News
जिसका पुलिस को अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। जबकि उन्होंने 5 दिन का रिमांड मांगा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रोहन नामक व्यक्ति के अलावा राजीव राजा के दा और साथियों को मामले में काबू किया है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय महानगर के निवासी व्यापारी रवीश गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत पर दर्ज किए मामले में राजा को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बयानों मुताबिक उसे एक अंतरराष्टÑीय नम्बर से कॉल व मैसेज आ रहे हैं, जिसमें उससे 30 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। Ludhiana News
वहीं राजीव राजा के भाई विशाल ने बताया कि उनके भाई के साथ सरेआम धक्का हुआ है, जिसके खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस फिरौती के मामले में राजा को गिरफ्तार किया है, उससे उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्रवाई राजनीतिक दवाब के तहत की जा रही है, जिसमें राजीव राजा उनसे पहले काबू किए किसी भी व्यक्ति को जानते तक नहीं। उन्होंंने बताया कि राजा को सुनेत गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मौके पुलिस के पास राजा की गिरफ्तारी का कोई वारंट नहीं था। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– PRTC New Buses: अब सफर होगा आसान, पीआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई आठ नई बसें