मुंबई (एजेंसी)। शेयर बाजार में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 415.68 अंक बढ़कर 59,556.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 148.15 अंकों की बढ़त के साथ 17,770.40 अंक पर खुला। इस दौरान शेयर बाजार (Stock Market) में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 129.88 अंक चढ़कर 25,647.69 और स्मॉलकैप सूचकांक 174.88 के उछाल के साथ 29,324.66 अंक पर खुला। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 300.44 अंक उछलकर 59141.23 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.40 अंक मजबूत होकर 17622.25 अंक पर रहा था।
पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटती कीमतों के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को भी यथावत रहे। कच्चे तेल की कीमतें तकरीबन 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज लंदन ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 92.06 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 85.76 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश में तीन महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।