धौलपुर में व्यापारिक गतिविधियां सामान्य होने लगी

Business Activities

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में कोरोना के चलते लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद व्यापारिक गतिविधियां सामान्य होने लगी है। जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने सभी दुकानें खोलने की सुबह आठ से शाम आठ बजे तक की अनुमति दी है जबकि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिला प्रशासन की इस अनुमति के बाद मंगलवार से जिले में व्यापारिक गतिबिधियां सामान्य होने लगी हैं। इस दौरान स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं मास्क का दुकानदार एवं अन्य लोग विशेष ध्यान रखेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।