Transformer Burnt: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की चारदीवारी के पास लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार सुबह आग लग गई। ट्रांसफार्मर से निकल रही चिंगारी उडक़र पास ही स्थित कॉलेज परिसर में पड़ी सुखी झाडिय़ों में जा गिरी। इससे उनमें आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। कॉलेज के कर्मचारी पंकज मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एफसीआई रोड स्थित ट्रांसफार्मर में आंधी के चलते अचानक आग लग गई। Hanumangarh News
इससे महाविद्यालय प्रांगण में खड़ी सुखी झाडिय़ों में करीब सौ मीटर तक आग फैल गई। महाविद्यालय कार्मिकों एवं नागरिकों की सूचना पर फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची। समय रहते आग पर काबू पाए जाने से बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि सुखी झाडिय़ों के कारण आग के महाविद्यालय परिसर में फैलने का खतरा था। मिश्रा ने बताया कि इस तरह की घटना की आशंका के मद्देनजर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से समय-समय पर प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की गई कि महाविद्यालय परिसर की दीवार के चिपते लगे ट्रांसफार्मर को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। लेकिन विभाग गंभीर नहीं हुआ। महाविद्यालय के दूसरी तरफ भी एक ट्रांसफार्मर भूमि पर पड़ा हुआ है। Hanumangarh News
खराब मौसम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों को करंट लगने का खतरा है। विद्युत विभाग को समय रहते गंभीर होकर समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। इस मौके पर पार्षद पति ओमप्रकाश सोनी, लीलाधर सोनी सहित कई नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News
Arvind Kejriwal News: ‘आप’ को एक और झटका!