गांव ललहाना के पास हुआ हादसा
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी-लोहारू मार्ग पर गांव ललहाना के निकट मंगलवार सुबह निजी स्कूल की बस व रोडवेज बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को लोहानी के निजी व भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जानकारी मिलते ही सामान्य हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ आपातकालीन विभाग में बुला लिया गया। घायलों की हालत सामान्य बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार लोहारू की तरफ से भिवानी आ रही रोडवेज की बस ललहाना के निकट एक निजी बस से टकरा गई। निजी बस में स्कूल का स्टाफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि निजी स्कूल ढाणी शंकर में है। दुर्घटना के बाद कुछ लोगों को लोहानी के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया तो लगभग 28 लोगों को भिवानी के चौधरी बंसीलाल हॉस्पिटल में लाया गया। रोडवेज बस में सवार रामकुमार, सुबेसिंह एवं धनपत का कहना था कि बस सवारियों से भरी थी। धुंध ज्यादा होने के कारण बस चालक को दिखाई नहीं दिया और बसों की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि सभी की हालत ठीक है। वहीं निजी स्कूल एसईडी ढाणी शंकर बताया जा रहा है। स्टाफ बस की टक्कर की सूचना पाकर उनके परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए।
रामबीर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी। रास्ते में बस की दुर्घटना हो गई। घटना के बाद हॉस्पिटल की पीएमओ डॉ. मंजू कादयान ने बताया कि 28 लोग उनके पास इस दुर्घटना में घायल होकर आए हैं। सभी की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया कि सभी को इलाज दिया जा रहा है। घटना की जनकारी के बाद थाना जुई की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।