सुविधा। बस में दो ड्राइवर व एक परिचालक होंगे, प्रवासियों को होगी सहुलियत
अंबाला छावनी(सच कहूँ न्यूज)। रोडवेज विभाग द्वारा अब अंबाला से लखनऊ बस चलाने की योजना बना रहा है। रोडवेज के जीएम मुनीष सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि अकसर देखने में आता है कि अंबाला में यूपी और बिहार जाने वालो यात्रियों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। ऐसे में सीधी बसें न होने के कारण इन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोडवेज ने इन यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से लखनऊ की परमिट को अंबाला स्थानन्तरित करवाया गया है। उम्मीद है कि यह बस इसी सप्ताह चल जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मेरठ के लिए भी बस चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बस का टाइम टेबल भी बना दिया जाएगाा।
- अंबाला से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को यह बस चलने से काफी राहत मिलेगी।
- यहां से बड़ी तादात में यात्री लखनऊ व बिहार जाते हंैं।
- जीएम ने यह भी बताया कि यह बस 12 घंटे का सफर तय करेगी, जिसमें दो ड्राइवर व एक परिचालक होंगे।
बिहार व उत्तर प्रदेश से हजारों युवा यहां करने आते हैं काम
गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना, गोबिंदगढ़, अमृतसर, राजपुरा, जालंधर, कपूरथला, फगवाड़ा, हिमाचल प्रदेश के बद्दी, कालाअंब सहित अनेक क्षेत्रों में बिहार व उत्तर प्रदेश के हजारों युवा विभिन्न फैक्टियों में काम करते हैं। ऐसे में उन्हें घर जाने के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि अकसर टेÑनों में रिजर्वेशन का अभाव रहता है। ऐसे में यह बस यात्रियों के लिए काफी कारगर सिद्ध होगी। जीएम ने यह भी बताया कि पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड में हमारी बसें निरंतर चल रही हैं। जयपुर व जम्मू की सर्विस फिलहाल बंद है, लेकिन जैसे ही मुख्यालय से संदेश जाएगा, उसके बाद इन सेवाओं को भी बहाल कर दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।