सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजगढ़ थानान्तर्गत गांव चिमनपुरा में रूट पर जा रही बस में पट्रोल छिड़कर आग लगाने तथा कन्डेक्टर की जेब से रुपए निकाल कर ले जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह झाझड़ियां ने बताया कि त्रिभुवन पुत्र महेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 42 साल निवासी भुवाड़ी तहसील राजगढ़ जिला चुरू ने हाजिर थाना होकर इस आरोप का मामला दर्ज करवाया है कि 08 मई 2024 को वह बस लेकर राजगढ़ से वापिस 5.15 बजे पर रवाना हुआ था। Sadulpur News
Heatwave Alert: इस बार खूब होगा गर्मी का तांडव, बरसेगी आग, जलेगी दुनिया! जानें महत्वपूर्ण कारण!
आगे 6.15 बजे वह चिमनपुरा पहुंचा तो रोड़ पर पत्थर व लकड़ डाल रखे थे। आरोप है कि वहां पर जयसिंह पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी चिमनपुरा खड़ा था, जिसने एक हाथ में लठ व दूसरे हाथ में तेल की बोतल ले रखी थी तथा वह गाली निकालकर बोला कि मैं तुमको व बस को जला दूंगा। आरोप है कि उसने पट्रोल छिड़क कर बस में आग लगा दी, जिससे बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई और बस की आग बुझाने में बस कन्डेक्टर हनुमान तथा चालक ने मिटटी व पानी डालकर उनकी मदद से आग पर काबू पाया।
साथ में बस में 15-20 सवारिया थी जिन्होंने आग बुझाने एवं उन्हें छुड़वाने में मदद की। इसी बीच मौका देखकर आरोपी ने कंडेक्टर हनुमान की जेब से 45 सौ रुपए निकाल लिये, जिस पर त्रिभुवन ने पुलिस थाना में फोन किया तो पुलिस ने घटना का मौका देखा। आरोप है कि जयवीर ने जाते हुए धमकी दी कि कोई कानुनी कायार्वाही की तो जान से मार दूंगा। राजगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sadulpur News
Viral Video, Gulab Jamun Dosa Recipe: समोसे के बाद अब डोसे पर ‘अत्याचार’ !