फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फतेहाबाद से दिल्ली (Fatehabad to Delhi) के लिए बस सेवा रोडवेज द्वारा बंद कर दी गई थी जिसमें यह हवाला दिया गया था कि नए बस स्टैंड से सवारियां नहीं है। जिस वजह से यह बसें बंद कर दी गई थी। फतेहाबाद के यात्री सिरसा से आने वाली दो बसों के ऊपर ही निर्भर थे, जोकि पहले से ही ओवरलोड होकर आती थी। जब यह मामला सिटी वेल्फेयर क्लब अध्यक्ष विनोद अरोड़ा के संज्ञान में आया तो उन्होंने रोडवेज जीएम शेर सिंह को सरकार के नाम पत्र सौंपा। Haryana Roadways
उन्होंने मांग रखी कि फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड से दिल्ली के लिए पहले की तरह बसें चलाई जाए और उसके बाद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती को भी यह मांग पत्र संस्था ने सौंपा और प्रमुखता से यह मांग उठाई कि पुराने बस स्टैंड को बहाल किया जाए व बसों को शहर के अंदर से गुजरा जाए। दिल्ली के लिए चलने वाली सुबह की बसों को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए। सरकार ने यह मांग को मानकर अब दिल्ली के लिए सारी बसें जो पहले से चलती थी उनका समय पुराने बस स्टैंड से दोबारा से शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए सिटी वेल्फेयर क्लब अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें:– जमीनी विवाद के चलते हुई खूनी झड़प, तीन लोगों को आई चोटें