आगरा में मेटाडोर में घुसी बस ,चार मरे 12 घायल

Jind News
Jind News: उचाना में कारों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्मादपुर इलाके के छलेसर फ्लाईओवर पर आज खड़ी मेटाडोर में राज्य परिवहन निगम के बस के पीछे से टक्कर मारने से चार लोगों की मौत हो गई तथा बारह घायल हो गये। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने यहां कहा कि हाईवे स्थित छलेसर फ्लाईओवर पर खराब खड़े केंटर में कानपुर से आगरा आ रही आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस पीछे से घुस गई। बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गये। मृतकों में दो महिला है ।

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी कैंटर में जा घुसी और डिवाइडर पर चढ़ गई। तड़के जब यह हादसा हुआ उस समय ज्यादातर सवारियां सो रही थीं लेकिन टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इनमें चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।