अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर किसी यात्री को बचाने के लिए डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए तथा पीछे से आ रही विदेशी यात्रियों की बस डंपर में जा घुसी। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा घटित नहीं हो पाया। हादसे के दौरान बस के चालक एवं परिचालक घायल हो गए।
यह भी पढ़ें:– विपक्षी कांग्रेस का हरियाणा विधानसभा तक मार्च
क्या है मामला
क्षतिग्रस्त बस को पुलिस ने रेस्क्यू कर साइड में कराकर विदेशी यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि दिल्ली की ओर से जयपुर की तरफ विदेशी यात्रियों की बस हाईवे पर जा रही थी। उस दौरान आगे चल रहे डंपर के चालक के द्वारा यात्री को बचाने के चलते अचानक ब्रेक लगाए। जिसके चलते पीछे चल रही बस डंपर में जा घुसी। जिससे बस के चालक एवं परिचालक सतेंद्र एवं टिकेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें शाहजहांपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। वही शाहजहांपुर पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों को अन्य वाहन से गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।