Road Accident: पेड़ से टकराई बस, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

Road Accident

एक की हालत गंभीर

रामां मंडी (सच कहूँ/सतीश जैन)। Rama Mandi News: रामां मंडी में वीरवार दोपहर एक निजी बस के पेड़ से टकराने से आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार तलवंडी साबो से रामां आ रही एक निजी कम्पनी की बस तलवंडी रामां रोड पर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही रामां सहारा वैल्फेयर क्लब व हैल्पलाईन वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य अपनी एम्बूलैंस लेकर मौके पर पहुंचे व घायलों को तलवंडी साबो के एक निजी अस्पताल में दाखल करवाया गया, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते उसे बठिंडा रैफर कर दिया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में शहरवासी घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– गांव जलालपुर में लोगों ने प्राप्त की सरकारी सेवाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here