गांव में घुसी आग से बाल-बाल बचे मकान
दमकल विभाग व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
रोहतक। रोहतक के कहानौर गांव में शनिवार सुबह 10 बजे (burnt-water-from-the-fire-in-the-fields)अचानक से खेतों में आग लग गई। आग (फसल के अवशेष) में लगी थी। जिसने देखते ही देखते करीब 45 एकड़ में खड़े फाने राख कर दिए। आग गांव में भी घुस गई थी जिससे मकान बाल-बाल जलने से बचे। दमकल विभाग व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से खेत में फानों में आग लग गई। हवा के कारण आग ने तेजी से फानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग खेतों से गांव की तरफ मुड़ गई और गांव के बाहर उपलों को चपेट में लेते हुए एक मकान में घुस गई। आनन-फानन में दमकल को फोन किया गया। दमकल विभाग की टीम और ग्रामीणों ने करीब 11.20 बजे आग को बुझाया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।