बुमराह और अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 195 पर समेटा

Australia Test Match

मेलबोर्न। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (56 रन पर चार विकेट), ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (35 रन पर विकेट) और पदार्पण मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज (40 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बुमराह ने ओपनर जो बर्न्स को खाता खोलने का मौका दिए बिना विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथो कैच आउट करा दिया। पांचवें ओवर में मिली इस सफलता के बाद भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई पारी पर छाये रहे। दो साल पहले बुमराह इसी मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुल नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने अपने उस प्रदर्शन को इस बार भी जारी रखते हुए 16 ओवर में 56 रन देकर चार विकेट हासिल किये।

ऑफ़ स्पिनर अश्विन ने 24 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में मात्र 35 रन देकर तीन विकेट झटके। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को लगातार दूसरी बार अपना शिकार बनाया। स्मिथ पहले टेस्ट में एक रन बना पाए थे और यहां उनका खाता नहीं खुल सका। अश्विन ने स्मिथ को अपने जाल में फसाते हुए लेग स्लिप पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। सिराज ने इस मुकाबले में पर्दापण करते हुए 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किये। सिराज को चोटिल मोहम्मद शमी के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दो विकेट निकाले जिसमें ऑस्ट्रेलियाई पारी में सर्वाधिक 48 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन का विकेट शामिल है। सिराज ने गेंद के अलावा अच्छा क्षेत्ररक्षण करते दो कैच भी लपके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।