बंपर पैदावार, धान की सीधी बिजाई का दिखा असर

Sowing-of-Paddy

जिला में डेढ़ लाख मीट्रिक टन धान की ज्यादा फसल खरीद हुई

(Sowing of Paddy)

  • किसानों को 1352 करोड़ रुपये का किया भुगतान: उपायुक्त

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)।  कोरोना महामारी के कारण मजदूरों की कमी के चलते किसानों द्वारा धान की गई सीधी बिजाई का परिणाम बंपर पैदावार के रूप में सामने आया है। गत वर्ष के मुकाबले इस बार जिले में खरीद एजेंसियों द्वारा डेढ़ लाख मीट्रिक टन धान की ज्यादा खरीद की गई है। खरीदे गए धान का किसानों को 1352 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया द्वारा जिले की खरीद एजेंसियों व दूसरे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान डीसी को अधिकारियों की ओर से बताया गया कि जिले में गत वर्ष लगभग 6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। इस बार विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 7 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि खरीद व्यवस्था में शामिल सभी पक्षों के सहयोग और समन्वय के कारण धान की खरीद, लिफ्टिंग और भुगतान में कोई समस्या नहीं आई। अब तक किसानों को 1352 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर गौरव गर्ग जिला मंडी अधिकारी, कुलदीप सिंह प्रभारी निरीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस बार जिले के लगभग 40 फीसद किसानों द्वारा धान की सीधी बिजाई की गई थी। अगले वर्ष धान की सीधी बिजाई की जाएगी जो कि इस बार परंपरागत तरीके से धान की रोपाई किए थे। धान की सीधी बिजाई से किसानों की फसल लागत बचने के साथ पानी की खपत भी कम हुई, यदि जिले के अन्य किसानों द्वारा भी धान की सीधी बिजाई का प्राथमिकता दी जाती है तो आने वाले समय में इसका और फायदा किसानों व पर्यावरण को पहुंचेगा।

जे फार्म 50045 हुए प्राप्त, अपलोड हुए 47896

डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर राज ऋषि मेहरा ने बताया कि अब तक कुल 50045 जे-फार्म प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 47896 पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं जबकि 2149 लंबित हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आढ़तियों का कमीशन 33 करोड़ रुपये है, जिसमें से 21 करोड़ कमीशन का भुगतान सभी एजेंसियों ने आढ़तियों के खातों से किया है, और जल्द ही सभी कमीशन जारी किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।