जिले में चार लाख 70 हजार 471 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: मंडियों में गेहूं की आवक लगातार बढ़ रही है लेकिन गेहूं की उठान अभी भी उस गति से नहीं हो रहा जिस गति से होना चाहिए। उठान का कार्य बहुत धीमा चल रहा है। अभी तक कैथल को मंडियों में आवक का सिर्फ एक चौथाई ही उठान हो पाया है। कैथल शहर की मंडियों में 13 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। लेकिन उठान न होने के कारण मंडियों में जाम की स्थिति बन चुकी है। अब अगर कोई किसान गेहूं लेकर आ रहा है तो उसे अनाज मंडी के अंदर जाने का रास्ता ही नहीं मिल रहा। ऐसे में किसान मंडी के आस पास सड़कों पर ही गेहूं डाल रहे हैं। वहीं बारदाने की समस्या भी बनी हुई है। Kaithal News
आढ़तियों को पर्याप्त मात्रा में बरदाना नहीं मिल पा रहा जिससे खरीद भी प्रभावित हो रही है। मंडी में जाम की स्थिति होने के कारण ट्रक या दूसरे वाहन मंडी के अंदर नहीं जा पा रहे हैं। इसके अलावा भी उठान करने के लिए गाड़ियों की कमी हो चुकी है। शहर की तीनों अनाज मंडियों में इस समय गेहूं बाहर सड़कों तक आ गया है। नई अनाज मंडी में तो जींद रोड से लेकर माडल टाउन तक गेहूं पहुंच गया है। ऐसे में गेहूं की खरीदारी तो हो रही है, लेकिन उठान न होने के कारण अधिकारी, आढ़ती और किसान भी परेशान हो चुके हैं।
बारदाने की समस्या: धर्मपाल
अनाज मंडी पूर्व चेयरमैन धर्मपाल कठवाड़ ने बताया कि आवक के अनुसार गेहूं की उठान का काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उठान प्रक्रिया में तेजी न लाई गई तो मंडियों में जाम की स्थिति बननी तय है। बारदाना की कमी होने के कारण अब गेहूं की खरीद का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
25 प्रतिशत हुआ उठान: सचिव
मार्किट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि मंडियों में गेहूं की आवक लगातार जारी है। गत दिवस तक 13 लाख क्विंटल गेहूं की आवक ही चुकी है। उठान अभी तक 25 प्रतिशत ही हो पाया है। सभी खरीद एजेंसियो को उठान में तेजी लाने के लिए बोला गया है। Kaithal News
जिले में चार लाख 70 हजार 471 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
कैथल। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल चार लाख 70 हजार 471 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है। जिले में गेहूं की कुल आवक में से एक लाख 55 हजार 34 मीट्रिक टन गेहूं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा, एक लाख 95 हजार 439 हैफेड द्वारा तथा एक लाख 19 हजार 998 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदा गया है।
उन्होंने बताया कि अगोंध मंडी में 5375 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 4734 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 11611 मीट्रिक टन, बड़सीकरी खुर्द में 6534 मीट्रिक टन, बलबेहड़ा मंडी में 1351 मीट्रिक टन, बालू में 7429 मीट्रिक टन, बरटा में 5174 मीट्रिक टन, बौपुर मंडी में 1182 मीट्रिक टन, भागल में 5688, भूसला मंडी में 4628 मीट्रिक टन, चीका मंडी में 83 हजार 551 मीट्रिक टन, डीग में 1739 मीट्रिक टन, धनौरी 3934 मीट्रिक टन, फर्शमाजरा में 2924 मीट्रिक टन, गोहरां में 6201 मीट्रिक टन, गुहणा में 1612 मीट्रिक टन, हाबड़ी मंडी में 6064 मीट्रिक टन, जाखौली मंडी में 4791 मीट्रिक टन, कैलरम में 3688 मीट्रिक टन, कैथल पुरानी मंडी में 9391 मीट्रिक टन, कैथल नई अनाज
मंडी में 45 हजार 344 मीट्रिक टन, कैथल अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 36 हजार 155 मीट्रिक टन, कलायत अनाज मंडी में 41 हजार 729 मीट्रिक टन, कमहेड़ी अनाज मंडी में 936 मीट्रिक टन, कांगथली में 4867 मीट्रिक टन, करोड़ा में 9033 मीट्रिक टन, क्योड़क में 6146 मीट्रिक टन, किठाना में 17424 मीट्रिक टन, पाड़ला में 3929 मीट्रिक टन, पाई 18 हजार 724, पूंडरी में 27 हजार 102 मीट्रिक टन, राजौंद अनाज मंडी में 15 हजार 320 मीट्रिक टन, रामथली में 15 हजार 197 मीट्रिक टन, रसीना में 4264 मीट्रिक टन, सजूमा में 1896 मीट्रिक टन, सांघन अनाज मंडी में 5020 मीट्रिक टन, सेरधा में 4300 मीट्रिक टन, सीवन में 14 हजार 802 मीट्रिक टन तथा सोलूमाजरा में 20 हजार 682 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में गंगा सदन और बालिका वर्ग में यमुना सदन ने लहराया परचम