मोबाइल की दुकान में लाठी डंडों से लैस दबंगों ने की जमकर मारपीट

Bulandshahr News
Bulandshahr News : मोबाइल की दुकान में लाठी डंडों से लैस दबंगों ने की जमकर मारपीट

दो घायल एक की हालत गंभीर नौ हजार रुपए लूटकर हमलावर फरार

  • मामला दर्ज हमलावरों की तलाश जारी | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Aurangabad News: किस्त ना भरने पर कंपनी द्वारा मोबाइल बन्द कर दिए जाने से खफ़ा एक उपभोक्ता ने अपने साथियों को साथ लेकर मोबाइल की दुकान में घुस कर गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। हमले में दो लोग घायल हुए एक की हालत गंभीर है। दुकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हमलावरों की तलाश की हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक घायल व्यक्ति ने जेब से नौ हजार रुपए निकाल कर ले जाने का भी आरोप लगाया है। Bulandshahr News

कस्बे में स्टेट हाइवे पर जहांँगीराबाद चौराहे के सामने असलम पुत्र अब्दुल रहीम निवासी देहली दरवाजा की राही मोबाइल पोइंट नाम से मोबाइल की दुकान है। इस दुकान से सादाब पुत्र मेहरबान ने सेमसंग मोबाइल किस्तों पर खरीदा था। किस्त जमा नहीं करने पर कंपनी ने मोबाइल नंबर बन्द कर पेनल्टी लगा दी। गुरुवार की सायं सादाब अपने चार अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंँचा और सेमसंग कंपनी के प्रमोटर सुमित निवासी नंगलाकरन से अपना मोबाइल चालू करने की मांग की । सुमित ने किस्त व पेनल्टी जमा कराने को कहा तो गाली गलौज करने लगा। वीवो कंपनी के प्रमोटर जफर अली पुत्र आरिफ ने ऐतराज जताया तो मारपीट शुरू कर दी और सुमित व जफर अली की साथियों सहित जमकर पिटाई कर घायल कर दिया। जफर अली को काफी चोटें आई और वह होश खो बैठा। हमलावर दुकान में आग लगा देने और जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। Bulandshahr News

असलम ने थाने पहुंँचकर सादाब और उसके चारों अज्ञात साथियों को नामजद करते हुए लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। सभी हमलावर फरार होने में कामयाब रहे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जफर अली ने अपनी जेब में रखे नौ हजार रुपए भी ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Airtel: जियो के बाद एयरटेल ने बढ़ाई प्लान दरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here