एसपी सरसा पहुुंचे घटनास्थल पर, लिया जायजा | Sirsa News
रानियां (सच कहँू/सुनील कुमार)। जिला के गांव जीवननगर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गंभीर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। यही नहीं फायरिंग करने वाले लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें गाड़ी चालक बाल-बाल बच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सरसा विक्रांत भूषण भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के सिलसिले में गांव नकौड़ा के पूर्व सरपंच सुखचैन सिंह ने बताया कि गांव जीवननगर में लोह लंगर डेरा भेणी साहब की जमीन पड़ती है। रविवार सुबह कुछ लोग उक्त जमीन में काश्त की गई धान की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए गए थे। Sirsa News
इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर तुरंत फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन फायरिंग करने वाले लोगों ने किसी को नहीं बख्शा। हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में दर्जनों लोग घायल हो गए, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हंै। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सरसा विक्रांत भूषण भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। गोली चलने की इस घटना से फिलहाल लोगों में खौफ का माहौल पाया जा रहा है। क्षेत्र में शांति की स्थापना के लिए पुलिसबल मौजूद है। Sirsa News
Cleaning Campaign: कल्याण नगर की साध-संगत ने मात्र कुछ ही घंटों में किया शाह सतनाम जी मार्ग चकाचक!