Bullet Train: यूपी, राजस्थान, पंजाब के इन शहरों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन! रिपोर्ट तैयार

Bullet Train
Bullet Train: यूपी, राजस्थान, पंजाब के इन शहरों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन! रिपोर्ट तैयार

Bullet Train: अहमदाबाद (एजेंसी)। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी जिले में नेशनल हाईवे (एनएच) 48 पर 260 मीटर लंबे पीएससी ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का वायडक्ट गुजरात के नवसारी जिले के अमदपुर गांव में दिल्ली और चेन्नई के बीच नेशनल हाईवे 48 (गुजरात और महाराष्ट्र से होकर) के उपर से होकर गुजर रहा है। यह 260 मीटर लंबा ब्रिज एसबीएस (स्पैन बाय स्पैन) मेथड द्वारा हाईवे पर पूरा किया गया पहला पीएससी बैलेंस्ड कैंटिलीवर ब्रिज है। उन्होंने बताया कि ब्रिज में 104 सेग्मेंट्स हैं जिनमें 50, 80, 80, 50 मीटर के चार स्पेन हैं। यह ब्रिज सूरत और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच स्थित है। एनएच 48 देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक है, इसलिए हाईवे पर लॉन्चिंग सावधानी पूर्वक योजना और निष्पादन की सटीकता के साथ पूरी की गई है।

Chaulai Saag Benefits: पोषक तत्वों से भरा है यह साग, सेवन से नस-नस में लबालब भर जाएगा रक्त, स्वाद भी ऐसा कि पालक का साग भी इसके सामने फेल

वहीं देश के 10 रूटों पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। रेल मंत्री 2026 में बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा भी कर चुके हैं। आईये जानते हैं नए रूट कौन-कौन से होंगे और पुराने रूटों की प्रगति रिपोर्ट क्‍या है? बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। पीएम ने जिन तीन नए रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है, उनमें उत्‍तर, दक्षिण और पूर्व शामिल हैं। मौजूदा समय अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन का निर्माण चल रहा है। इसका निर्माण नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोर्रेशन करा रहा है। दिल्‍ली मुंबई अहमदाबाद के अलावा भविष्‍य में छह और रूटों पर बुलेट चलाने की तैयारी है। इन सभी छह रूटों पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।

इन रूटों की फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार

दिल्‍ली- अमृतसर, हावड़ा-वाराणसी-पटना, दिल्ली-आगरा- लखनऊ-वाराणसी, दिल्ली जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद, मुंबई-नासिक-नागपुर, मुंबई-हैदराबाद कॉरिडोर के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।

पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ेगी …

रेलवे के अनुसार अहमदाबाद-मुंबई के बाद हावड़ा-वाराणसी और दिल्‍ली-अृमतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। छह से आठ माह में डीपीआर का काम पूरा हो जाएगा।

सभी 8 बुलेट ट्रेन स्टेशनों (वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, आनंद, वडोदरा, अहमदाबाद और साबरमती) की नींव का काम पूरा हो गया है।

  • वापी – रेल लेवल स्लैब पूरा हो गया है।
  • बिलिमोरा – प्लेटफार्म स्तर का स्लैब पूरा हो गया है।
  • सूरत – 770/815 मीटर प्लेटफार्म स्लैब पूरा हो गया है।
  • आनंद- 820/830 मीटर प्लेटफार्म स्लैब पूरा हो गया है।
  • अहमदाबाद- 60/415 मीटर प्लेटफार्म स्लैब पूरा हो गया है।
  • भरूच- 350/450 मीटर रेल लेवल स्लैब पूरा हो गया है।
  • सूरत डिपो – संरचनात्मक कार्य पूरा हो गया है। ट्रैक बिछाने के लिए मिट्टी का काम पूरा कर ठेकेदार को सौंप दिया गया है।
  • साबरमती डिपो – मिट्टी का काम पूरा; ओएचई फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है। प्रशासनिक भवन के लिए आरसीसी का कार्य प्रगति पर है। विभिन्न शेडों/कार्यशालाओं के लिए फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है।