नई दिल्ली (एजेंसी)। आज फिर से दिल्ली के शाहीनबाग में अतिक्रमण कार्रवाई पर बुलडोजर आ गया। बुलडोजर के खौफ से लोग अपने सामान समटना शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बुलडोजर के सामने आ बैठ विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा के इशारे पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा के आदेश पर बुलडोजर चलाया जा रहा है जिसमें हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बुलडोजर मौके पर पहुंच चुके हैं: एमसीडी अधिकारी
एसडीएमसी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका अपना काम करेगा। हमारे वर्कर और अधिकारी तैयार हैं। टीम और बुलडोजर का आयोजन हो चुका है। तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग में जहां भी अतिक्रमण है वहां बुलडोजर चलाया जाएगा।
क्या है मामला
हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदायों में हुई थी हिंसक झड़प….. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई एक शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गये थे। पुलिस ने बताया कि झड़प के दौरान पथराव और आगजनी की गयी तथा कुछ वाहनों को भी फूंक दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।