मुकम्मल कार्रवाई की एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने खुद संभाली कमान
- असामाजिक तत्वों को दी सख्त चेतावनी, कहा, नशों का काला कारोबार करने वालों को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में नशा तस्करों का मुकम्मल तौर पर खात्मा करने के लिए शुरु की ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और लोगों ने सरकार के इस प्रयास से बड़ी राहत महसूस की है। मंगलवार को सुनाम ऊधम सिंह वाला में नशा तस्करों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए एसएसपी सरताज सिंह चाहल की मौजूदगी में जिला प्रशासन व पुलिस की सांझी टीम ने शहर की अनाज मंडी के गेट, इंदिरा बस्ती के नजदीक एक नशा तस्कर बुद्ध सिंह उर्फ बुद्धू के मकान पर बुल्डोजर चलाया। Sangrur News
एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस इस मुहिम के तहत लगातार नशा तस्करों के खिलाफ पिछले कई दिनों से लगातार ठोस कार्रवाई को अमल में ला रही है व जल्द ही संगरूर में नशा तस्करों व नशों का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि मार्केट कमेटी सुनाम की जगह पर अवैध कब्जा कर जहां इस व्यक्ति ने घर व दुकान बना रखी थी, वहीं नशा तस्करी की शिकायतें भी मिल रही थीं। Sangrur News
उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध अनेकों मामले दर्ज हैं व इस कार्रवाई से हम सभी असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देना चाहते हैं कि वह नशा तस्करी के काले कारोबार को खुद ही छोड़ दें नहीं तो इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। एसपी नवरीत सिंह विर्क, डीएसपी करनैल सिंह, डीएसपी हरविन्दर सिंह खैहरा व थाना प्रमुख प्रतीक जिन्दल के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने अमन व कानून की स्थिति को कायम रखते बुलडोजर से मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोगों ने सीएम मान व कैबिनेट मंत्री अरोड़ा का किया धन्यवाद | Sangrur News
वहीं प्रशासन द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से सुनाम की संबंधित कॉलोनी व शहर में रहते लोगों ने सीएम भगवंत मान व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, जो कि नशों की तस्करी के विरुद्ध युद्ध का नेतृत्व करने के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य भी हैं, का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। लोगों ने कहा कि अब उनको पूरी उम्मीद है कि राज्य में नशा तस्करों व नशों का खात्मा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से