गांव मामौर में तहसील प्रशासन ने की कार्यवाही, खाद के गड्ढों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बना रखा था प्राइवेट स्कूल व दुकानें | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। प्रशासन ने खाद के गड्ढों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाए गए प्राइवेट स्कूल व चार-पांच दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। प्रशासन की कार्यवाही से भूमाफिया में खलबली मची हुई है। सोमवार को तहसीलदार गौरव सांगवान राजस्व टीम एवं पुलिस बल के साथ में क्षेत्र के गांव मामौर में पहुंचे। Kairana News
जहां पर उन्होंने खसरा संख्या-134 में स्थित खाद के गड्ढों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाए गए प्राइवेट स्कूल व चार-पांच दुकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। टीम ने पैमाइश आदि करने के बाद खाद के गड्ढों की भूमि की निशानदेही की। इसके पश्चात जेसीबी मशीन को मौके पर बुलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गई। टीम ने खाद के गड्ढों की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाए गए स्कूल व दुकानों के ज्यादातर हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया, जबकि शेष हिस्से को कब्जाधारियों को स्वयं हटाने को कहा गया है। Kairana News
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी व राजस्व निरीक्षक नरेश मलिक समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। तहसीलदार गौरव सांगवान ने बताया कि गांव मामौर में खाद के गड्ढों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्राइवेट स्कूल व चार-पांच दुकानें बनाई गई थी। कब्जाधारियों के विरुद्ध दिसंबर-2022 में तहसीलदार कोर्ट तथा जुलाई-2023 जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय से बेदखली के आदेश पारित हो चुके है। चेतावनी दिए जाने के बावजूद सरकारी भूमि से अवैध कब्जा नही हटाया गया था, जिसे आज कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ध्वस्त कराया गया है। साथ ही, अवैध स्कूल संचालन के सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही हेतु बीएसए को रिपार्ट प्रेषित करने को कहा है।
यह भी पढ़ें:– Chandrayaan-3: …तो पूरे विश्व में लहराएगा भारत का परचम, जानें चंद्रयान-3 के संघर्ष की कहानी