छछरौली (सच कहूँ न्यूज)। Yamuna Nagar News: राजेन्द्र कुमार। जिला नगर योजनाकार डी.आर. पचीसिया ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निदेर्शानुसार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर के अंतर्गत जगाधरी बूडिय़ा रोड़ पर स्थित दो एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में 5 डीपीसी व मिट्टी की सड़कों के जाल और सिवरेज को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार जगाधरी अमित सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया और जगाधरी शहर के एसएचओ द्वारा पुलिस बल प्रदान किया गया। इस मौके पर एफआई अनिल कुमार भी उपस्थित थे। Yamuna Nagar News
डीटीपी ने जिले की जनता से अपील की है कि वह ऐसी अनधिकृत कॉलोनी में अपनी कमाई का निवेश न करे। भूखंड खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व भूमि उपयोग परिवर्तन अनुमति प्राप्त करने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के पोर्टल में आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए यदि आवश्यक हो तो किसी भी कार्य दिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। Yamuna Nagar News
यह भी पढ़ें:– तरनतारन में बीएसएफ ने बरामद की 545 ग्राम हेरोइन